ऑल इंडिया समता सैनिक दल(रजि), राज्य इकाई महाराष्ट्र का राज्य स्तरीय अधिवेशन रविवार दि. 16 दिसम्बर 2018 को नगर नागसेन स्पोर्टींग क्लब, मिलिंद विद्यालय उंटखाना नागपूर में संपन्न हुआ। अधिवेशन में प्रातः 9.00 बजे ऑल इंडिया समता सैनिक दल के चेअरमन माननीय एस. चंद्रय्या के हस्ते ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात ऑल इंडिया समता सैनिक दल के सैनिको ने लेझीम पथक के साथ पथ-संचलन किया गया ।
(1) अधिवेशन के मंचीय कार्यक्रम में प्रातः 10.30 प्रदेश अध्यक्ष माननीय सुरेन्द्र भैसारे की अध्यक्षता में दल के पूर्व चेअरमन माननीय एच. आर. चहांदे ने अधिवेशन का उदघाटन किया।
इस सत्र के मुख्य अतिथि दल के चेअरमन माननीय एस. चंद्रय्या, विशिष्ट अतिथि माननीय डॉ. एन. व्ही. ढोके, दल के सेक्रेटरी जनरल माननीय अशोक शेण्डे एवं अतिथि वक्ता केन्द्रीय कार्यकारणी सदस्या माननीया तारका ताई बन्सोड ने अपने सारगर्भित सामयिक उद्बोधन दिये। सत्र का प्रस्तावित उद्बोधन माननीय प्रज्ञाकर चंदनखेडे ने एवं मंच- संचालन प्रदेश सचिव आयुष्मति रंजना वासे ने किया।
2) अधिवेशन का द्वितीय सत्र (प्रतिनिधि सत्र) माननीय भाऊराव राजदीप (प्रदेश उपाध्यक्ष) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमें बौद्धिक प्रमुख माननीय सचिन कांबळे एवं महाराष्ट्र प्रदेश के विभिन्न जिलो से आये पदाधिकारियों ने अपने-अपने जिलो की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस सत्र का मंच-संचालन आयुष्मति उज्वला इंगोले ने किया।
(3) अधिवेशन मे काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे कवि मित्र दीपाली दीप चहांदे, रीना गायकवाड़, सरिता सातारड़े, सरिता रामटेके, डॉ. सुधा जनबन्धु, करुणाताई मून एवं शीलाताई आठवले ने अप्रतिम काव्य रचनाओं से समता सैनिको में संघर्ष ऊर्जा प्रवाहित कर, सबको हर्षित किया। इस काव्य गोष्ठी का सुत्र-संचालन कविमित्र माननीय प्रदीप लोणारे ने किया।
(4) अधिवेशन का समापन सत्र मा. सुरेंद्र भैसारे प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ, जिसमें मा. अशोक शेंडे, मा. कांतीलाल भांगे, मा. डी. डी. अंबादे, एवं मा. राहुल सोमकुंवर ने अपने विचार रखे। इस समापण सत्र का संचालन युवा सैनिक अमित इंदूरकर ने किया।
(5) इस अधिवेशन में महाराष्ट्र राज्य ईकाई की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया, जिसकी घोषणा मा. सुरेंद्र भैसारे द्वारा कि गयी।
इस मे महाराष्ट्र राज्य की महिला इकाई में आयुष्मती रंजना ताई वासे को अध्यक्षा और आयुष्मती उज्वला ताई इंगोले को सचिव पद पर मनोनीत किया गया है।
इसीक्रम में अॉल इंडिया समता सैनिक दल (रजि) राज्य ईकाई महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष एड. बी. टी. शेंडे, उपाध्यक्ष मा. दादा अंबादे, सचिव मा. सोहन पाटील, कोषाध्यक्ष मा. संजय दुरुगकर, मुख्य संघटक मा. सुरेंद्र भैसारे, विदर्भ प्रदेश सचिव मा. प्रदीप लोणारे, मराठवाडा प्रदेश सचिव मा. विद्याधर उचित, मुबई प्रदेश सचिव मा. अविनाश सोनवणे एवं बौद्धिक प्रमुख मा. सचिन कांबळे आदि प्रमुख पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया है।
अधिवेशन की सफलता के लिए माननीय सुरेन्द्र भैसारेजी एवं आयुष्मति रंजना वासे मैडम तथा समस्त समता सैनिक साथियों को साधुवाद और नवीन प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगणो को राज्य में दल के विस्तार तथा दल की कार्ययोजना के सुचारू संचालन व क्रियान्वयन कराने की अपेक्षा के साथ मंगल कामनाएं।
Categories: Maharashtra, Social Revolution
woa duud dats weird duud lolololololololol